घर से नाराज होकर निकली बालिका को पुरंदरपुर पुलिस तलाश कर परिजनों को सौपा ; एसपी महराजगंज डॉ कौस्तुभ

 

घर से नाराज होकर निकली बालिका को पुरंदरपुर पुलिस तलाश कर परिजनों को सौपा ; एसपी महराजगंज डॉ कौस्तुभ

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाराज होकर निकली बालिका को पुरंदरपुर पुलिस शुक्रवार को दिन मे तलाश कर परिजनों को सौप दिया है । जिससे परिजनों में खुशी है ।

पुरंदरपुर  थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बालिका परिजनों के कहासुनी होने से नाराज होकर घर निकल गई थी।परिजन खोजबीन करने के बाद पुरंदरपुर थाना में तहरीर दिया तो पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही कर तलाश व खोजबीन शुरू कर दिया था । शुक्रवार को बालिका पुरंदरपुर पुलिस को मिल गई । पुलिस माता पिता को बुलाकर बालिका को सौप दिया ।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=MOgCtOp-ras]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=t27TflC_mDk]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Os8W0D1BzHo]

Leave a Comment