ईपेंशन प्रपत्र सभी पेंशनर कोषागार में यथाशीघ्र करे जमा ; प्रदेश के 22 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
सुनील पाठक
ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर 12 मई राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ल,राजेश सिंह, प्रभुदयाल सिन्हा, बंटी श्रीवास्तव अनूप कुमार, शब्बीर अली आदि ने संयुक्त बयान जारी कर कैशलेस इलाज कार्ड के इसी महीने के अंत तक जारी होने पर खुशी का इजहार किया है श्री रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा योगी सरकार ने कर्मचारियों के कैशलेस इलाज कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है इसी महीने के अंत तक कर्मचारियों को इलाज कार्ड मिलना शुरू हो जाएगा जिसमें उन्हें 5 लाख तक के इलाज की सुविधा मुफ्त होगी इसे लेकर कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है, उन्होंने बताया कि ईपेंशन स्मार्ट कार्ड के लिए मैंने अपना प्रपत्र पत्र आज कोषागार में जमा कर दिया है और सभी पेंशनरों से अपील करता हूं कि वह भी यथाशीघ्र अपना फार्म भर के कोषागार में जमा करें, परिषद माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आई पेंशन व कैशलेश इलाज कार्ड के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता है।
मंत्री श्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्ड से बन जाने से न केवल कर्मचारी अपितु उनके परिजनों का भी इलाज मुफ्त हो सकेगा, प्रदेश के सभी कर्मचारियों के लिए यह योजना बहुप्रतीक्षित थी तथा माननीय मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट थी जिसे उन्होंने अपने दूसरे शासनकाल में 100 दिन के अंदर पूरा करने वाले एजेंडे में डाला था इसके लिए हम सब माननीय मुख्यमंत्री के आभारी हैं।
उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कैशलेस इलाज कार्ड बन जाने से प्रदेश के 22 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे तथा अब उन्हें अपने अपने परिजनों के बीमारी में धन की चिंता नहीं सताएगी सरकार ने यह व्यवस्था करके यह साबित किया है वह कर्मचारियों की हितैषी है और कर्मचारी समाज यह उम्मीद करता है की आने वाले समय में हम सब की अन्य सभी मांगे भी माननीय मुख्यमंत्री पूरा करेंगे ।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9kCyor-LLpY]