कृषक गोष्ठी आयोजित कर कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम की दी गई जानकारी – सुनील पाठक – ब्यूरो गोरखपुर
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
सुनील पाठक
ब्यूरो गोरखपुर
भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल द्वारा पौध किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम (पी पी वी एफ आर ए) विषय पर एक दिवसीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 21.05.2022 को महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौकमाफी पीपीगंज गोरखपुर में किया गया । केंद्र के प्रभारी अध्यक्ष डॉ विवेक प्रताप सिंह ने अतिथियों व कृषको का स्वागत संबोधन करते हुए अथिति सम्मान किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, निदेशक, भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल ने मुख्य अतिथि राधे श्याम सिंह, राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) एवं विशिष्ट अतिथि योगी कमलनाथ सचिव, गुरु गोरखनाथ सेवा संस्थान को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया और कृषको को संबोधित करते हुए बताया कि किस्मो का संरक्षण एवं पंजीकरण में भारतीय गेहूं एवं अनुसंधान संस्थान करनाल द्वारा सहयोग किया जाएगा और वहा से विकसित गेंहू जौ की उच्च उत्पादन क्षमता वाली प्रजातियों को कृषको को दिया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राधे श्याम सिंह, राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त), उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्थान ने अपने सबोधन में बीज पंजीकरण, जैविक खेती, मृदा जांच एवं सरकार द्वारा कृषक हितार्थ चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। डॉ सी.एन. मिश्रा, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कर तकनीकी सत्र आरम्भ किया जिसमें डॉ सतीश कुमार, नोडल अधिकारी, ITMU ने कृषको को पी पी वी एफ आर ए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया ।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=daxdv4EqM6s]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9kCyor-LLpY]