नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण

अर्जुन यादव की रिपोर्ट

*कार्यभार ग्रहण करते ही देवरिया पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार थानो का किया जा रहा है औचक निरीक्षण*

*एसपी विक्रान्त वीर द्वारा थाना गौरीबाजार, सलेमपुर व कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है*

♦निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का औचक निरीक्षण किया गया ।

👉इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट ) आदि रजिस्टरों  की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared