वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️

मोहम्मद अयूब जिला संवाददाता सिद्धार्थ नगर पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

*वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु*
गोल्हौरा। स्थानीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर वित्तविहीन शिक्षक महासभा ने मासिक बैठक एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश महासचिव देशबंधु शुक्ल ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख दर्द समझने वाला कोई नही है।  चुनाव समीप आते ही नेताओं को हमारी याद आने लगती है। समय पर यह लोग हम लोगों के भुखमरी का दंश झेलने की आवाज कहीं नहीं उठाए हैं। इसी क्रम में महासभा के जिलाध्यक्ष श्याम नंदन शुक्ल ने कहा कि हम वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग करके हमें अपना हमदर्द बताने का प्रयास किया जा रहा है।

लेकिन ऐसे हमदर्दों से कुछ अनसुलझे सवाल हैं कि आपने आज तक हम सभी को अपने बराबर कार्य करने वाला ही नहीं माना जैसे मतदाता बनने से वंचित , पूर्ण कालिक नहीं अंशकालिक माना है। केंद्र व्यवस्थापक बनने जैसी अनेक समस्याएं उत्पन्न हुई है। हम सभी को अपने मायाजाल में बाधने की कोशिश न करें। मन में राम बगल में छुरी रखने की मंशा पूरी नहीं होगी। संचालन देव कुमार त्रिपाठी ने किया। उदयनरायन त्रिपाठी, राजेश कुमार, जयप्रकाश, वेदप्रकाश शुक्ल, रामावतार जायसवाल, रामविलास चौधरी, मोहित श्रीवास्तव, सीपी सिंह, शेषनारायण, विकास, अमित कुमार मिश्र, राकेश पाण्डेय, सर्वेश पाण्डेय आदि समेत तमाम शिक्षक व कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल रहे।

Leave a Comment