पीसीएस परीक्षा-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में डीएम ने सेक्टर,स्टैटिक व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ किया बैठक

मोहम्मद अयूब जिला संवाददाता सिद्धार्थ नगर

*पीसीएस परीक्षा-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में डीएम ने सेक्टर,स्टैटिक व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ किया बैठक*

सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में सेक्टर/स्टैटिक/जोनल मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापको के साथ बैठक सम्पन्न हुई।


     बैठक में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेंगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दियें।


जिलाधिकारी  द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा को चालू रखे और सिटींग प्लान को बोर्ड पर चस्पा करें। प्रकाश की व्यवस्था होना चाहिए। और स्कूल के वाई-फाई को परीक्षा के दिन बंद रखे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पार्किंग और मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहनी चाहिए। जनपद में 09 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें तिलक इन्टर कालेज, बांसी, रतन सेन इन्टर कालेज, बांसी, बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कालेज, नौगढ़, बाबा हरिदास इन्टर कालेज हनुमानगढ़ी, श्री सिहेंश्वरी इन्टर कालेज, तेतरी बाजार, रतन सेन डिग्री कालेज बांसी, बुद्ध विद्यापीठ इन्टर कालेज, बर्डपुर, जवाहर लाल नेहरू स्मा0इन्टर कालेज, नौगढ़, किसान इन्टर कालेज उसका बाजार है।

परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा का समय प्रथम पाली 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक प्रवेश 8ः00 बजे होगा तथा द्वितीय पाली 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक होगी प्रवेश 1ः00 होगा। परीक्षा समय से 45 मिनट पूर्व गेट बन्द हो जायेगा।
      इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशकर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,  अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment