रेल सम्पत्ति चुराने वाले दो अभियुक्त चढ़े आरपीएफ के हत्थे:जाने कहां से चुराया था ,नाम पता देखे

अर्जुन यादव पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक देवरिया

रेल सम्पत्ति चुराने वाले दो अभियुक्त चढ़े आरपीएफ के हत्थे

देवरिया रेलवे स्टेशन से रेल की संपत्ति चुराकर बेचने वालो को आरपीएफ इस्पेक्टर आस मोहम्मद ने किया गिरफ्तार



✍️आप को बता दे की देवरिया आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद को कुछ दिनों से रेलवे की संपत्ति चोरी होने की सूचना मिल रही थी। जिसके मद्देनजर पोस्ट कमांडर आस मोहम्मद ने अपने टीम को सक्रिय करते हुए सन्दिग्ध गतिविधियों वाले वाहनों पर पैनी नजर रखने को कहा।


♦जिसके मद्देनजर आज उ.नि. शिवराम मीणा साथ स्टाफ  गस्त के दौरान रेलवे स्टेशन देवरिया सदर पूर्वी यार्ड स्थित गेट सं. 129 Spl के पास से दो व्यक्तियों को ई-रिक्शा सं. UP 52 T 8816 में रेल लाइन का टुकड़ा लगभग 5 फिट व 9 अदद पैडाल क्लिप कि चोरी कर ले जाते समय धर दबोचा।



👉जब उनसे पूछ ताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम रफीक पुत्र मोहम्मद वायस निवासी-विसमपुर भरत राय, थाना- रामपुर कारखाना, जिला-देवरिया तथा दूसरा अशोक कुमार पुत्र नथुनी प्रसाद निवासी-पड़री मौर्य, थाना-बारियारपुर, जिला-देवरिया बताया।



♦दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए रेलवे विधि कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया।

Leave a Comment