महिला ग्राम प्रधान की लंबी बीमारी के बाद मौत,गांव में शोक की लहर

गजेंद्र नाथ पांडेय पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक महाराजगंज

*महिला ग्राम प्रधान की लंबी बीमारी के बाद मौत, शोक में डूबा गांव*

लक्ष्मीपुर ब्लाक की महिला ग्राम प्रधान की बीमारी से जुझने के बाद कल शाम उनकी मृत्यु हो गई पढ़े पुरी खब



*लक्ष्मीपुर (महराजगंज):*
लक्ष्मीपुर ब्लाक के गांव कोट कम्हरिया की महिला ग्राम प्रधान ईसरावती देवी पत्नी रामदेव लंबे समय से बीमार चल रहीं थी , जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।


मिली जानकारी अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लाक के गांव कोट कम्हरिया की ग्राम प्रधान ईसरावती देवी कैंसर से लम्बे समय पीड़ित चल रहीं थी ।कल शाम को उन्होंने अंतिम साँस लिया।


वो अपने पीछे चार लड़कों से भरा पूरा परिवार छोड़ गई।काफी मिलनसार स्वभाव के होने के नाते जैसी ही उनकी मृत्यु की खबर शुभचिंतकों तक पहुंची, सभी उनके घर तक पहुंच परिवार को शोक संवेदना व्यक्त किया।उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Comment