नौतनवा संपूर्ण तहसील समाधान दिवस पर लगा फरियादियों का मेला:193फरियादी पंहुचते,23का निस्तारण-समयबद्व करें निस्तारण-डीएम

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक गजेंद्र नाथ पांडेय

जिलाधिकारी अनुनय झा शनिवार को तहसील दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुनने के लिए नौतनवा तहसील पहुंचे। डीएम के पहुंते ही समस्या रखने का सिलसिला शुरू हो गया। तहसील परिसर में
डीएम के पहुंचते ही सभागार में मौजूद विभिन्न विभागों के अधीनस्थ अधिकारियों की धड़कने तेज हो गई।


नौतनवा तहसील दिवस का आयोजन। शिकायत लेक पहुंचे 193 फरियादी। डीएम अनुनय झा  ने मौके पर 23 किया निस्तारण। अन्य मामलों में अधिकारियों को दिए शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश।


तहसील दिवस में 193 फरियादी अपने गांव क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न शिकायतों को लेकर पहुंचे। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील और जिले की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान किया जाए और जो प्रकरण शासन स्तर पर लंबित है, उनको प्रस्तुत किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आम जनता की शिकायतों को गंभीरता ले और समयबद्ध उसका निस्तारण करें।


तहसील दिवस में राजस्व से जुड़ी अधिकांश शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने राजस्व के अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी। कहा कि जन समस्याओं का शीघ्र समाधान न किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


*ये रहे मौजूद*
क्षेत्र अधिकार सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी, एसडीम नवीन कुमार , समस्त अधिकारी मौजूद रहे है।

Leave a Comment