यूपी के महाराजगंज जनपद के एक गांव की एक युवती ने दिन दोपहरी में आत्महत्या करने का प्रयास किया।लेकिन परिजनों ने देख लिया जिससे युवती आत्महत्या करने में असफल हो गई।परिजन एक स्थानीय चौराहा पर इलाज करने के लिए ले गए ।लेकिन हालत गंभीर देख प्राइवेट चिकित्सक इलाज करने से इंकार कर दिया।परिजन महाराजगंज तत्काल इंलाज कराने के लिए ले गए। जहां पर इलाज चल रहा है ।
जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली उम्र लगभग 22 वर्षीय युवती शुक्रवार को दिन में आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन घर के परिजन देख लिया। युवती को किसी तरह से बचा लिया। परिजन युवती का इलाज कराने के लिए स्थानीय एक चौराहा पर प्राइवेट चिकित्सक पास ले गए।लेकिन हालत गंभीर देख प्राइवेट चिकित्सक ने इलाज करने से इनकार कर दिया ।परिजन हार मानकर महाराजगंज इलाज कराने के लिए ले गए ।जहां पर इलाज चल रहा है ।हालत में सुधार बताया जा रहा है।
विश्वस्त सूत्र बताते हैं:-
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
युवती के घर बुधवार को शादी था। जिसमें किसी युवक से अवैध संबंध का पता चल गया। जिसे लेकर परिजनों ने युवती को डांट फटकार लगाई। शुक्रवार को दिन में उसने आत्महत्या का प्रयास तो किया।लेकिन परिजन के व्यक्ति देख लिया । जिससे वह आत्महत्या नहीं कर पाई। परिजन इलाज के लिए स्थानीय चौराहा पर एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए ।
लेकिन चिकित्सक ने हालत गंभीर देख इलाज करने से इनकार कर दिया ।परिजन इलाज कराने के लिए महाराजगंज ले गए ।जहां पर इलाज चल रहा है विश्वस्त सूत्र यह भी बताते हैं की स्थिति में सुधार हो रहा है।
इस संबध में थाना अध्यक्ष पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव का कहना है मामला संज्ञान में तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगा।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी