भूमि विवाद को लेकर दबंगो ने किसान को किया लहूलुहान
—मारपीट में महिला समेत करीब पाँच घायल, रेफर
लक्ष्मीपुर/महराजगंज
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौहरपुर टोला अमहवा में पुरानी भूमि विवाद को लेकर सुबह करीब 7 बजे दबंगों ने एक महिला सहित पाँच लोगों को लाठी, डंडा, लोहे की राड, व कुदाल से लहूलुहान कर दिया। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस प्रकरण में पुलिस व तहसील प्रशासन की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।
दरअसल मामला लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व की बताई जा रही है। जहाँ ग्राम पंचायत गौहरपुर टोला अमहवा में गाटा संख्या 377 व 379 के बीच एक चकमार्ग को लेकर है। वही दोनों पक्षो ने नौतनवा तहसील पर शिकायत पत्र देकर भूमि की पैमाइश की मांग किया कई बार पैमाइश हुआ भी बावजूद इसके सीमांकन का निस्तारण नही हुआ। 25 नवंबर को पुरन्दरपुर थाने पर दोनों पक्षो को बुलाया गया। और दोनों पक्षो के बीच एक सुलह समझौता लिखा गया। जिसमें साफ-साफ दर्शाया गया कि 30 नवंबर तक भूमि की पैमाइश अगर हो जायेगी तो जिसका जहाँ मिलेगा वहाँ कब्जा दखल होगा।
यदि पैमाइश नही हो पाती तो जो जैसा जोत-बो रहा है, वैसा जोतेगा बोयेगा वही किसान रामभरोस ने सुलहनामा का पालन करते हुए दिनांक 2 दिसंबर को सुबह समय करीब 7 बजे खेत की जोताई के लिए ट्रैक्टर लेकर जैसे ही खेत मे पहुँचा। पूर्व से घात लगाए बैठे विपक्षियों ने हमला कर दिया। पीड़ित किसान ने कहा कि विपक्ष के मनबढ़ों ने तीन से चार अज्ञात बदमाशों को भी धन का लोभ देकर मारपीट करने के लिए बुलाया गया था। मारपीट के दौरान चंदन पुत्र मनोज उम्र करीब 12 वर्ष, मनोज उम्र करीब 35 वर्ष, धर्मेंदर पुत्रगण रामभरोस, रामभरोस पुत्र हरिवंश, व गीता पत्नी सोनू को बुरी तरह से मार-पीटकर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे जिसका फायदा उठाकर अज्ञात हमलावर फरार हो गए।
पीड़ित किसान द्वारा डायल 112 पर फोन करके सहयोग मांगा। सूचना पर पीआरवी 2570 व पुरन्दरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले को शांत कराते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर इलाज के लिए भेजा। चंदन व मनोज की हालत को गम्भीर देखते हुए सीएचसी बनकटी चिकित्सकों ने हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वही बाकी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि पीड़ित रामभरोस के तहरीर पर पाँच नामजद व तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है, शेष कार्रवाई जारी है।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी