अलीगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक महेश चंद्र को रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया
बरेली में आज शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी
थाना विशारतगंज क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर के रहने वाले कैलाश पुत्र सियाराम पाठक से उपनिरीक्षक महेश चंद्र ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। कैलाश से एक मुकदमे में धाराएं हटवाने और निस्तारण करने के लिए ये रुपए मांगे थे ।
शुक्रवार को दोपहर को करीब 1:50 बजे एंटी करप्शन की टीम मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक महेश चंद्र 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, इसी दौरान टीम ने पकड़ लिया। महेश चंद्र बिजनौर का थाना नगीना क्षेत्र के गांव किशनपुर का रहने वाला है !!
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी