*निपुण भारत परीक्षा की तैयारी में जुटे शिक्षक*
सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को निपुण बनाने हेतु आयोजित होने वाली निपुण भारत परीक्षा का आयोजन 29 और 30 नवंबर को होने जा रहा है। इस परीक्षा में परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
बुधवार को डुमरियागंज क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षक इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुटे रहे। गुरुवार को होने वाली परीक्षा के पहले दिन कक्षा एक से तीन के छात्रों को शिक्षक मौखिक रूप से प्रश्न पूछेंगे और उनके सही जवाब पर ओएमआर शीट पर गोला काला करेंगे। वहीं, कक्षा चार से आठ के छात्रों को प्रश्न पत्र दिया जाएगा और वे स्वयं उत्तर भरेंगे।डुमरियागंज क्षेत्र के विद्यालयों में परीक्षा में बेहतर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों ने गांवों में जाकर अभिभावकों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया। एबीएसए संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा की निगरानी के लिए जिलाधिकारी ने ब्लॉक क्षेत्र में अधिकारियों को लगाया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के 254 परिषदीय और एक कस्तूरबा गांधी विद्यालय में परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए शिक्षकों को पहले से ही निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने आगे बताया कि 50 प्रश्नों वाली ओएमआर शीट को परख ऐप पर मूल्यांकन के लिए अपलोड किया जाएगा।
जिला संवाददाता -मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी