सरदार वल्लभभाई पटेल भारतीय इतिहास में एक विलक्षण व्यक्तित्व थे:कुलपति:सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर सिद्धार्थ विश्व विद्यालय में आयोजित किए विविध कार्यक्रम

मोहम्मद अयूब जिला संवाददाता सिद्धार्थ नगर

*सरदार वल्लभभाई पटेल भारतीय इतिहास में एक विलक्षण व्यक्तित्व थे:कुलपति*
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर सिद्धार्थ विश्व विद्यालय में आयोजित किए विविध कार्यक्रम*
सिद्धार्थ नगर।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रदेश के छह  विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी और अपने प्रदर्शन से समस्त श्रोताओं को प्रेरित किया।


प्रतिभागी विश्वविद्यालय मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर,दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर,आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या,महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर ने भाग लिया।जिसमें प्रथम स्थान  पर सौम्या पांडेय सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु,द्वितीय स्थान पर चंद्रमा मौर्या मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर तथा तृतीय स्थान पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के प्रतिभागी रहे।


कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कविता शाह  ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारतीय इतिहास में एक विलक्षण व्यक्तित्व थे, जिनका योगदान अखंड भारत के निर्माण में अद्वितीय है। उन्होंने अपने समर्पण और राष्ट्रीय एकता के प्रति अद्भुत प्रतिबद्धता से भारत को एक सूत्र में पिरोया। आज का यह आयोजन उनके योगदान को स्मरण करते हुए छात्रों और शिक्षकों के बीच देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने का एक सार्थक प्रयास है। महात्मा गौतम बुद्ध की पावन भूमि पर आयोजित यह प्रतियोगिता सभी प्रतिभागियों और उपस्थितजनों के लिए प्रेरणादायक है।


उन्होंने आगे कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य मात्र पुरस्कार प्राप्त करना नहीं है अपितु  अपनी प्रतिभा को निखारते हुए उच्चतम उपलब्धियों की ओर अग्रसर होना है। हर प्रयास में सुधार और उत्कृष्टता की संभावना होती है। प्रतिभागियों को निरंतर अभ्यास और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।

जिला संवाददाता -मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment