*बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर कार्यवाही करने का डीएम ने दिया निर्देश*
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक*
सिद्धार्थनगर।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी डा राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा राजागणपति आर0 द्वारा पिछली बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने विद्यालय के वाहनो के फिटनेस की जांच कराने का निर्देश दिया तथा यह भी निर्देश दिया कि बिना पंजीकरण कोई भी वाहन नही चलना चाहिए। बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा परमिट का उल्लघंन करने पर वाहन चलाने वालो पर कड़ी कार्यवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि ओवर लोडिंग गाड़ियों नहीं चलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओ के अधिशासी अभियन्ता/ प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि सड़क के किनारे गिट्टी व अन्य सामग्री नही पड़ा होना चाहिए जो पड़ा है मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उन्हें हटाकर थानों और तहसीलों में जब्त करने का निर्देश दिया। ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक/कार्यशाला आयोजित कर स्थानीय लोगो को भी जागरूक करे। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग और एन.एच.आई. को निर्देश दिया कि ब्लैक स्पाट को चिन्हित कर साइन बोर्ड लगवाने तथा गतिसीमा का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही संकेतक बोर्ड की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। सभी वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्यक लगाये, तीन सवारी न चले, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। यातायात पुलिस अनफिट स्कूल वाहन व अन्य वाहनो को चेक कर उनका चालान करने का निर्देश दिया। नगर पालिका सिद्धार्थनगर एवं बांसी में टैक्सी स्टैण्ड की समस्या है इस समस्या को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विशेष रूचि लेकर चिन्हित स्थल पर टैक्सी स्टैण्ड स्थापित कराने का निर्देश दिया।
इस कार्य को एक माह के अन्दर पूरी तरह से टैक्सी स्टैण्ड चिन्हित स्थलों पर संचालित हो। ककरहवा से रूधौली से एच.एच.-28 की सड़क में बीच और साइड में सफेद पट्टी खराब हो चुका है।अधिशासी अभियन्ता एनएच को निर्देश दिया कि इसे 15 दिवस के अन्दर पुर्ण कराये जिससे दुर्घटना की समस्या से बचाया जा सके। इटवा तहसील में अवैध अतिक्रमण हटा दिए गये है फिर भी जाम की समस्या बनी रहती है क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि जाम की समस्या के लिए यातायात पुलिस विशेष ध्यान दे जिससे जाम की समस्या न रहे। यातायात विभाग द्वारा बताया गया कि प्रेशर हार्न, मोडिफाइड सैलेन्सर चालको पर कार्यवाही की गयी है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 (प्रा0ख0) कमल किशोर, इटवा आशीष भारद्वाज, उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर अरूण कान्त सिंह, ए0आर0टी0ओ0 सुरेश कुमार मौर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, अधिशासी अभियन्ता एन0एच0, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता -मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी