साइबर हकरों ने सोशल वर्कर के खाते से उडाये थे 85 हजार रूपए:साइबर थाने के सहयोग से 85 हजार वापस, रुपए वापस कराने के लिए जाने टोल फ्री नंबर

साइबर थाने के सहयोग से 85 हजार वापस

**साइबर हकरों ने सोशल वर्कर के खाते से उडाये थे 85 हजार रूपए



कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुहनिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता करुणानिधि मिश्रा खाते से साइबर हकरों ने 15 नवम्बर को 85 हजार रूपए उड़ा दिए थे। तत्काल पीड़ित ने महराजगंज साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। 25 नवम्बर सोमवार को पीड़ित के खाते में पैसा वापस आ गया।


कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम जमुहनिया निवासी करूणानिधि मिश्र पुत्र स्व. श्रुतिधर मिश्र के बताया कि उनके मोबाइल नम्बर को साइबर अपराध से जुड़े लोगों ने 15 नवम्बर को बंद कर हैक कर लिया। उसके बाद ही सिम बंद हो गया। जिसको लेकर सिम खुलवाने के अथक प्रयास किया गया।

आधे घंटे बाद सिम खुल गया। जिसके बाद ई-सिम का आप्शन आया। जिसे स्वीकार्य कर लिया। पीड़ित का कहना है कि उनको इस बात की जानकारी 15 नवम्बर को हुई जब उनके खाते से 84585 रूपये गायब हो गए। पीडित करूणानिधि मिश्र ने को प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया था ।

जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक साइबर साजनु यादव, आलोक पाण्डेय, कृष्ण सिंह, संतोष शर्मा ने टीम बनाकर गहन निरीक्षण किया और साइबर अपराधी द्वारा पीडित के खाते से जिस खाते में 85 हजार धनराशि गया था। उस खाते पर होल्ड लगा कर कार्यवाही शुरू कर दिया गया।


प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना सजनु यादव ने बताया कि पीड़ित करुणानिधि मिश्र के खाते से साइबर अपराधी ने दो बार दिल्ली के एक बड़े व्यवसायी के खाते में पैसा भेजा था। इसकी गहन छानबीन करने के बाद उक्त व्यवसायी से सम्पर्क कर पूरी जानकारी देते हुए उसे अवगत कराया गया। व्यवसायी ने भी प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए सम्पूर्ण धनराशि को 25 नवम्बर को पीड़ित के खाते में ट्रांसफर कर दिया।


इस सम्बंध में पीड़ित करुणानिधि मिश्र ने बताया कि इस प्रकार की किसी व्यक्ति के साथ साइबर क्राइम होता है तो वह सर्वप्रथम खाते का स्टेटमेंट निकाल कर टोलफ्री नम्बर 1930 पर शिकायत दर्द कराएं। जिसके बाद साइबर पुलिस को अपराधियों से पैसा वापस कराने में मदद मिलती है।

Leave a Comment