महाराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक से कबूतर बाजी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत पत्र देकर कबूतर बाजी करने वाले आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग किया है।
जनपद के कुलवी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदरा शिवनाथ के रहने वाले पीड़ित युवक संजय यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायत पत्र देकर के कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा है कि फरेंदा थाना क्षेत्र का एक युवा के वर्ष 2021 में गोरखपुर फर्टिलाइजर में नौकरी दिलाने के लिए 7 लाख 40000 रुपया ले लिया।
रुपया ले लेने के बाद युवक को फर्टिलाइजर में नौकरी दिलाने के लिए आरोपी, युवक को दौड़ता रहा। लेकिन नौकरी नहीं दिल पाया।
पीड़ित युवक ने जब आरोपी से रुपए वापसी की मांग करने लगा व शिकायत किया तो कबूतर बाजी करने वाला आरोपी युवक के मोबाइल पर तरह-तरह की धमकी देने लगा पीड़ित युवक, आरोपी से आजिज आकर मोबाइल कॉल का रिकॉर्ड कर सुरक्षित कर लिया।
पीड़ित युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर रुपए दिलाने की मांग करते हुए कबूतर बाजी करने वाले आरोपी पर कार्रवाई की मांग किया है।
पीड़ित युवक के शिकायती प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष कोल्हुई को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सौंप दिया है।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी