पति समेत छह के विरुद्ध क्रूरता व दूसरी शादी करने का मुकदमा पंजीकृत
: तीन बच्चों का पिता बैंकॉक में रचाई दूसरी शादी किया संतानोत्पत्ति ।
: आरोपित पति के भाई भी दो-दो शादियां किया हैं ।
कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर केवटलिया टोला नेतवर बाजार निवासी पति समेत छह के विरुद्ध पत्नी के प्रति क्रूरता व दूसरी शादी किए जाने का मुकदमा शुक्रवार की देर रात्रि पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने पंजीकृत किया है। तथा आरोपितों की तलाश की जा रही है ।
उक्त गांव निवासिनी अंजू जायसवाल पत्नी कौशल कुमार जायसवाल द्वारा दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री को पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराने की गुहार लगाई थी ।आरोप है कि अंजू जायसवाल का विवाह 06मई 1999 को कौशल कुमार जायसवाल के साथ संपन्न हुआ था तथा गवना 14 नवंबर 1999 को हुआ था ।अंजू के पिता द्वारा काफी उपहार व रोजमर्रा की वस्तुएं देकर पूरी धूमधाम के साथ विवाह रचाया गया था ।
समय के साथ पति पत्नी के संसर्ग से एक पुत्र श्रेष्ठ व दो पुत्रियां क्रमशः खुशी व दीक्षा भी पैदा हुई किंतु कुछ ही दिनों बाद कौशल कुमार जायसवाल अपनी पत्नी अंजू को लेकर कोलकाता के हावड़ा में रहने लगा । रोजी-रोटी के सिलसिले में कौशल बैंकॉक के लिए रवाना हो गया ।कौशल के घर वालों के उकसाने पर कौशल बैंकाक में तान पफन नामक महिला से रजिस्टर्ड दूसरी शादी रचा लिया ।
जिससे एक पुत्र मिंगमोखोग भी पैदा हुआ । इस बात की जानकारी जब अंजू को हुई तो वह अपने ससुराल जनों व पति से न्याय की मांग करती रही । अंजू को सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाया जाता रहा । दूसरी शादी का विरोध करने पर बार-बार अंजू से अतिरिक्त दहेज की भी मांग किया जाने लगा । अंजू पहले सोची कि समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा किंतु 20 वर्षों तक इंतजार करने के बाद भी जब उसका पति व ससुराल के रोग रास्ते पर नहीं आए तो दिनांक 26 सितंबर 2024 को गांव के संभ्रांत लोगों व रिश्तेदारों के बीच पंचायत की गई ।
पंचायत में कौशल व उसके परिवार के अन्य सदस्य अंजू को मारपीट कर व समस्त स्त्रीधन छीनकर बच्चों सहित घर से निकाल दिए तथा दूसरी पत्नी से रिश्ता कायम रखने की जिद पर अड़े रहे ।अंजू के अथक प्रयास से एक महीना ग्यारह दिन बाद पुलिस ने पति कौशल कुमार जायसवाल ,सास गेंना देवी ,देवर हरिकेश जायसवाल ,संजय जायसवाल व राजेश जायसवाल जो (पहली पत्नी के रहते ममता जायसवाल के साथ दूसरी शादी रचाया है) तथा ननद अनीता देवी उर्फ गुड्डी के विरुद्ध पत्नी के प्रति क्रूरता ,मारपीट व दूसरी शादी किए जाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । मुकदमा पंजीकृत करने के बाद आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
इस संबध थाना प्रभारी कैंपियरगंज का कहना है केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के लिए विवेचना शुरू है । अभियुक्त आरोपियों तलाश चालू है ।