यूपी महराजगंज।अपने पैतृक गांव पर उदयाचल सूर्य देव को अर्घ्य देकर समापन किया छठ व्रत का पूजा-लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख अंजलि पांडेय

गजेंद्र नाथ पांडे पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय की पुत्रवधू व लक्ष्मीपुर ब्लाक की ब्लॉक प्रमुख अंजली पांडेय अपने पैतृक गांव में ग्रामीणों के संग छठ घाट के तालाब पर सनातन धर्म  के अनुसार मां छठ देवी का पूजन अर्चन बृहस्पतिवार को अस्ताचल सूर्य देव को अर्ध्य देने के लिए अगरबत्ती धूप दीप व कलश में जल लेकर छठ व्रत का शुभारंभ किया।

अस्ताचल सूर्य देव को अर्ध्य देकर क्षेत्र व जिला के मंगल के प्रार्थना किया ।छठ घाट पर उपस्थित तमाम श्रद्धालुओं के बीच छठ व्रत का प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद लिया किया

महाराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत देवपुर उर्फ नवाडीह में स्थित तालाब पर बना छठ घाट पर लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख अंजली पांडेय बृहस्पतिवा को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर अस्ताचल सूर्य को धूप, दीपक अगरबत्ती दिखाकर अर्द्वय देने के साथ ही क्षेत्र व जनपद के कल्याण के लिए पूजा अर्चना किया

शुक्रवार को सुबह में उदयाचल सूर्य देव को धूप दीप अगरबत्ती दिखाक प्रणाम किया । सर्व मंगल कामना के लिए प्रार्थना कर छठ पूजा का समापन किया। छठ घाट पर उपस्थित छठ व्रत के श्रद्धालुओं के बीच हर्षोल्लास पूर्वक प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पांडेय सहित परिवार व गांव के तमाम श्रद्धालु लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा पर उपस्थित रहे हैं

Leave a Comment