दिलीप कुमार पांडे की रिपोर्ट आनंद नगर
फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुआ उर्फ मूवी में स्थित छठ घाट के तालाब पर पहुंचकर फरेंदा एसओ पुलिस टीम के साथ निरीक्षण किया
ग्राम पंचायत महुवा उर्फ महुई में बुधवार को देर सायं स्थित छठ घाट के तालाब पर फरेंदा एसओ पुलिस टीम के साथ पहुंच कर साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को देखा। इस दौरान थाना अध्यक्ष फरेंदा ग्राम प्रधान इंद्रजीत से सुरक्षा व्यवस्था व छठ घाट के संबंध में जानकारी लिया ।स्थानीय लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से छठ पर्व को मनाने का अपील भी किया।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी