महुअवा उर्फ महुई में स्थित छठ घाट का निरीक्षण फरेंदा एसओ पुलिस टीम के साथ किया-शांति पूर्वक पर्व को मनाने की किया अपील

दिलीप कुमार पांडे की रिपोर्ट  आनंद नगर

फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुआ उर्फ मूवी में स्थित छठ घाट के तालाब पर पहुंचकर फरेंदा एसओ पुलिस टीम के साथ निरीक्षण किया

ग्राम पंचायत महुवा उर्फ महुई में बुधवार को देर सायं स्थित छठ घाट के तालाब पर फरेंदा एसओ पुलिस टीम के साथ पहुंच कर साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को देखा। इस दौरान थाना अध्यक्ष फरेंदा  ग्राम प्रधान इंद्रजीत से सुरक्षा व्यवस्था व छठ घाट के संबंध में जानकारी लिया ।स्थानीय लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से छठ पर्व को मनाने का अपील भी किया।

Leave a Comment