*राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024
👉जिला पूर्ति अधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी है कि शासन द्वारा जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
👉 उन्होंने बताया कि वर्तमान में दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर अधिकतर कार्डधारक अपने गांवों में उपस्थित हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, जनपद के सभी राशन कार्डधारकों से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाकर जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें, ताकि प्रत्येक उपभोक्ता को नियमित रूप से हर माह खाद्यान्न की सुविधा प्राप्त होती रहे।
👉 जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो कार्डधारक समय पर अपना ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, उनके राशन कार्ड पर खाद्यान्न का वितरण पहले स्थगित किया जाएगा, और बाद में उनके कार्ड निरस्त भी किए जा सकते हैं।