ब्रेकिंग न्यूज़ महाराजगंज: दीपावली पर्व पर दीपक जलाकर सो गए, दुकान व रिहाई सी झोपड़ी में लगी आग-हजारों रुपए नकदी समेत सामान जलकर राख

गजेंद्र नाथ पांडे पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक महाराजगंज

महाराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में दीपावली के पर्व पर दीपक से रिहायशी झोपड़ी में आग लग जाने से हजारों रुपए नकदी सेमत दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर के रहने वाले जय किशन रिहायशी झोपड़ी के नीचे दुकान रखकर अपने परिवार का किसी तरह से भरण पोषण करते थे। बृहस्पतिवार को दीपावली के पर्व पर दीपक जलाकर खाना खाने पीने के बाद अपने रिहायशी झोपड़ी में परिवार सहित सो गए। दीपक से अचानक रात्रि में आग लग जाने से हजारों रुपए नकदी व दुकान के समान सहित रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गया

Leave a Comment