धनपशु दबंगों की पीटाई से छीन गया बूढ़े मां बाप के लाठी का सहारा,दो मासूम बच्चों के सिर उठा पिता का सहारा-ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी महाराजगंज

गजेंद्र नाथ पांडे पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महाराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में दबंग धन पशुओं ने अपनी खुशी के खातिर गांव के एक गरीब युवक की बेरहमी से पिटाई कर दिया ।जिससे युवक का इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।शव का पीएम करने के बाद परिजनों ने अंतिम दाह संस्कार मृतक बेटे का कर दिया ।धनपशु दबंग घर में ताला बंद कर फरार हो गए।

महाराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनपुर सिमरहनी टोला रामनगर निवासी राम लखन का लड़का महेंद्र अनुसूचित जाति लगभग 27 वर्ष बुधवार को देर सायं अपने मासूम लड़के की दवा वह धनतेरस दीपावली के पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए जा रहा था सामान की खरीदादारी करने। जैसे ही युवक चाई टोला पर पहुचा था की कुछ दबंग धनपशु वाहन लाने वह बर्थडे की खुशियां मना रहे थे की महेंद्र को देख डांस करने के लिए कहा लेकिन डांस करने से महेंद्र इनकार कर दिया ।

जिससे नाराज धनपशु दबंग ने बेरहमी से अनुसूचित जाति के युवक महेंद्र की पिटाई कर दिया। दबंगों ने इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल होने के साथ ही बेहोश हो गया ।परिजन की माने तो इससे भी जब दबंग का मन नहीं भरा तो खून का धब्बा मिटाने के लिए बेहोशी के हालात में गंभीर रूप से घायल युवक को दबंगों ने पानी से नहला दिया।

दबंगों ने बेहोशी के हालात में सड़क पर छोड़ दिया। जिसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्राम पंचायत के प्रधान गोविंद यादव को जानकारी दिया। पुलिस के ही द्वारा गंभीर रूप से घायल बेहोश युवक महेंद्र को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी बनकटी ले जाया गया ।जहां पर हालत गंभीर देख  बनकटी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया।

मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल युवक महेंद्र ने दम तोड़ दिया। परिजन शव का पीएम कराने के बाद शुक्रवार को  लेकर वापस घर आए। शनिवार को दिन में मृतक युवक के बुजुर्ग पिता ने बेटे का अंतिम दाह संस्कार आंखों में आंसू लिए कर दिया।

पुरंदरपुर पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक के पिता राम लखन के तहरीर पर हरीश साहनी पुत्र श्याम बिहारी,शिव पुत्र श्याम बिहारी, श्याम बिहारी पुत्र धनराज ग्राम पंचायत चंदनपुर सेमरहनी टोला चाई के ऊपर मारपीट व अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम की धारा समेत अन्य धारा में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया था।

गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो जाने के बाद पुरंदरपुर पुलिस पीड़ित के घर पहुंच कर अंतिम दाह संस्कार में शामिल होने के साथ ही परिजन को आश्वासन दिया है कि धारा में तरमीन कर आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जबकि धनपशु आरोपी घर में ताला बंद कर फरार है।

मृतक युवक का शव पहुंचने के बाद घटना स्थल पर उप जिला अधिकारी फरेंदा, तहसीलदार फरेंदा, पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा सहित स्थानीय पुलिस मौके पर उपस्थित होकर अंतिम दास संस्कार में शामिल होने के साथ ही शासन के द्वारा मिलने वाला सभी अहेतुक सहायता पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने के साथ ही न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।

Leave a Comment