नेपाल: 20.50 लाख भारतीय करेंसी के साथ 2 कार सवार भारतीय गिरफ्तार:
भारतीय कस्टम,एसएसबी एवं पुलिस देखती रह गई, चेकिंग प्रणाली पर उठे सवाल

*नेपाल: 20.50 लाख भारतीय करेंसी के साथ 2 कार सवार भारतीय गिरफ्तार:
भारतीय कस्टम,एसएसबी एवं पुलिस देखती रह गई, चेकिंग प्रणाली पर उठे सवाल
सिद्धार्थनगर


बढ़नी।इंडो-नेपाल के बढ़नी-कृष्णनगर बॉर्डर पर दो कारों से 20 लाख 50 हजार भारतीय रुपया अवैध तरीके से नेपाल ले जा रहे दो भारतीयों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए नेपाल (कपिलवस्तु) प्रहरी ने राजस्व अनुसंधान कार्यालय बुटवल को सौंप दिया है।


    प्राप्त जानकारी अनुसार पड़ोसी नेपाल (कपिलवस्तु जिले) के कृष्णनगर बॉर्डर लिंक गेट पर बीते रात करीब 8 बजे पोस्ट इंचार्ज एसएसआई महेंद्र पोखरेल के नेतृत्व में पुलिस की टीम सीमा पर आवागमन कर रहे गाड़ियों की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान भारतीय नंबर प्लेट की क्रेंस (यूपी42 डीटी5721) एवं इनोवा क्रिस्टा (यूपी45 ए 6663) कार बढ़नी के चेक पोस्टों को पार कर नेपाल में दाखिल हुई।उक्त कार को रोककर उनकी जांच की गई, जिसमें कार सवार छह भारतीयों में से दो लोगों के झोले से करीब 20 लाख 50 हजार भारतीय मुद्रा बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान पता चला कि गाड़ियों को बुक करके लाया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपित  रुपयों से संबंधित कोई साक्ष्य और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
     गिरफ्तार भारतीयों को जिला पुलिस कार्यालय ले जाया गया,वहां भी पूछताछ की गई। आरोपितों की पहचान 33 वर्षीय सलमान कुरैशी तथा 39 वर्षीय उमेश सखाराम खंडागले दोनों निवासी मुंबई (जिला रायगढ़)महाराष्ट्र के रूप में हुई। नेपाल प्रहरी के डीएसपी मोहन मणि  अधिकारी ने बताया है कि सलमान के पास से बरामद झोले से 8 लाख तथा सखाराम के झोले से साढ़े 12 लाख भारतीय रुपया बरामद हुआ, जो 5 – 5 सौ के नोट के रूप में रहा। पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ आवश्यक जांच पड़ताल तथा कार्रवाई के लिए राजस्व अनुसंधान कार्यालय बुटवल भेज दिया गया है। पता चला है कि वहा से उक्त दोनों को जेल भेज दिया गया।


    बढ़नी से सटे कृष्णनगर,नेपाल में बॉर्डर के प्रहरी चेकपोस्ट पर एक ही साथ 2 भारतीय गाड़ियों से बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से ले गई भारतीय करेंसी के पकड़े जाने से बढ़नी बॉर्डर पर सक्रिय सुरक्षा व निगरानी एजेंसियों के कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उठ रहा है।उक्त करेंसी एसएसबी, कस्टम आदि के चेक पोस्ट को पार करते हुए पहुंचा।
जिला संवाददाता मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
  फोटो :
कपिलवस्तु पुलिस की हिरासत में नोटों के साथ अभियुक्त तथा वाहन

Leave a Comment