पशुओं को हीट में आने के बाद वैज्ञानिक विधि से कृत्रिम गर्भाधान ही कराये

*पशुओं को हीट में आने के बाद वैज्ञानिक विधि से कृत्रिम गर्भाधान ही कराये*
*विकास खंड नौगढ़ के ग्राम सभा महादेव गंगाराम में आयोजित किया गया पशु आरोग्य मेला*
सिद्धार्थनगर।पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन विकास खंड नौगढ़ के ग्राम सभा महादेव गंगाराम में पशु चिकित्सालय नौगढ़ के द्वारा आयोजित किया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में मुख्य अतिथि के रूप में  सदस्य जिला पंचायत नवल किशोर विश्वकर्मा उर्फ़ गुड्डू भैया उपस्थित रहे। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवल किशोर विश्वकर्मा ने गौ पूजन करके तथा फीता काटकर किया। उद्घघाटन के उपरांत उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राज बहादुर यादव और डॉ. पवन मिश्रा ने मुख्य अतिथि नवल किशोर विश्वकर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

उक्त मेले का संचालन पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने किया। पशु आरोग्य मेलें को संबोधित करते हुए नवल किशोर विश्वकर्मा ने कहा कि यह सरकार की प्रमुखता वाली योजनाएं हैं प्रत्येक वर्ष ऐसा मेला लगाया जाता है जिसमें मैं स्वयं प्रतिभाग़ करता हूं। मेले में पशुओं के लिए सरकार की तरफ से निशुल्क दवाओं का वितरण योजना पूरी तरह से सफल है। अपने पशुओं को हीट में आने के बाद वैज्ञानिक विधि से कृत्रिम गर्भाधान ही कराये। पशु आरोग्य मेला को संबोधित करते हुए उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजबहादुर यादव ने पशुपालन विभाग के सभी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने पशुधन बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध प्रोत्साहन योजना, केसीसी योजना तथा नस्ल सुधार योजना के विषय में भी पशुपालकों को जानकारी दी। पशु आरोग्य मेला को संबोधित करते हुए पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरह हमारे पशुपालन विभाग में भी एंबुलेंस की सेवा प्रारंभ हो चुकी है जिसको टोल फ्री नंबर 1962 से संचालित किया जाता है। उन्होंने सहभागिता योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर गौशाला से आप पशु ले जाएंगे तो उत्तर प्रदेश सरकार आपको उसे पशु को पालने के लिए ₹1500 महीना पशुपालक को देगी।

पशु आरोग्य मेला में 68 पशपालकों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 205 पशुओं की चिकित्सा की गई। जिसमें बड़े पशु 35 तथा छोटे 170 पशु आए थे। पशु आरोग्य मेला में पशुपालन विभाग की तरफ से डॉ पवन मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव,उमेश पांडे, राम शंकर यादव ,रामदेव,पप्पू राव,महेंद्र पाल सहित रोहित तिवारी, राघवेंद्र तिवारी, रवि त्रिपाठी, उमेश चंद्र त्रिपाठी,तोलेश्वर,अनीता, उर्मिला, सुभाष, राजेश सहित अन्य ग्राम वासी पशुपालक उपस्थित रहे।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment