*दो बाइकों की भिडन्त में एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

*दो बाइकों की भिडन्त में एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर*
    बांसी-शिवनगर डिंडई थानाक्षेत्र के लोहरौली चौराहे पर शुक्रवार देर रात हुई दो बाइकों की भिडन्त में एक बाइक चालक की मृत्यु हो गई तथा दूसरे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।एन. एच. 233 बांसी- बस्ती रोड़ स्थित बस्ती बार्डर के उत्तर लोहरौली चौराहे पर शुक्रवार रात लगभग 09:00 बजे स्थानीय धौरहरा निवासी 50 वर्षीय बैजू पुत्र अवधू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना में बाइक से बांसी से बस्ती की ओर जा रहे बभनान निवासी युवक की स्थिति भी गंभीर बनी है। धौरहरा निवासी बैजू बाइक द्वारा रुधौली से बांसी की ओर लोहरौली आ रहे थे।

उन्हें लोहरौली चौराहे से सांडी रोड पर मुडना था,उसी दौरान वह बांसी की ओर से रुधौली की ओर जा रहे बाइक से टकरा गए।‌ आमने- सामने से हुई जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल नजदीकी सीएचसी रुधौली पहुंचाया गया। जांच के उपरांत डाक्टर ने बैजू पुत्र अवधू को मृत घोषित कर गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। मृतक के शव को स्थानीय पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया। इस बावत थानाध्यक्ष शशांक सिंह ने कहा कि इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया तथा दोनों बाइक थाने पर है।


घटना की सूचना पर मृतक के घर कुहराम मच गया। मृतक के घर सांत्वना देने वालों की रात से ही भीड़ थी।शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक रिश्तदारों व क्षेत्रीय लोगों का आना- जाना लगा है।परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। समाचार भेजे जाने तक अंतिम संस्कार के लिए लोगों को शव मिलने का इंतजार था। मृतक की आर्थिक स्थित बेहद कमजोर बताई जाती है। मृतक के चार पुत्री व दो पुत्र  हैं मृतक के ऊपर अभी चार बच्चों की शादी का बोझ था।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment