अगला टायर फटने के कारण पुलिया से टकराई ब्लोरो

*अगला टायर फटने के कारण पुलिया से टकराई ब्लोरो*

    बासी- एन.एच.- 233 शिवनगर डिंडई थानाक्षेत्र स्थित खुटहना चौराहे से दक्षिण नहर की पुलिया के रेलिंग से टकरा कर सब्जी से भरी ब्लोरो पिकप सं0 यूपी- 32 डबल्यू एन 4334 दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना शुक्रवार भोर की है। पुलिया में टकराने से पिकप का अगला दाहिना साइट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जोरदार टक्कर से करीब- करीब पुल का आधा रेलिंग टूट कर नहर में जा गिरा। गाड़ी से टूटकर अगला पहिया अलग पडा था।  हालांकि किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।


          घटना स्थल पर मौजूद गाड़ी के कंडक्टर मोहम्मद करीम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पिकप बालागंज लखनऊ निवासी मो0 करीम की है। गाड़ी कानपुर से गोभी लोड कर नौतनवां जा रही थी। अचानक अगला टायर फटने के कारण यह घटना हुई। गाड़ी मालिक ही गाड़ी चला रहे थे। सूचना पर आया व्यापारी दूसरे गाड़ी से गोभी लेकर गया।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment