कस्तूरबा गांधी स्कूल में तीन दिवसीय गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन

*कस्तूरबा गांधी स्कूल में तीन दिवसीय गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन*
उसका बाजार। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उसका बाजार में चल रहे तीन दिवसीय गाइड रैली का समापन शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ।
समापन के दिन छात्राओं द्वारा साफ सफाई के लिए प्रेरित करने वाले चित्र, डस्टबीन, महापुरुषों के चित्र, विपरीत परिस्थिति में भोजन बनाये गए थे।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ अरूण कुमार पांडेय ने छात्राओं प्रशिक्षण के दौरान बताए गए गुर जीवन में अपनाने की सीख दी। कहा कि प्रशिक्षण में जीवनोपयोगी व दूसरों की मदद करने की जितनी जानकारी दी गई है, उसका उपयोग लोगों की सेवा के लिए करें। वर्तमान समय में समाजिक जीवन से बिमुख होकर लोग एकांकी होते जा रहे हैं। अभिभावकों का भी रुझान अधिकाधिक अंक अर्जित करवाने का रहता है। फलस्वरूप छात्र–छात्रा शैक्षणिक योग्यता तो अर्जित कर लेते हैं!

लेकिन समाजिक जीवन से अनभिज्ञ रहते हैं और जीवन उपयोगी कलाओं को भी नही सीख पाते हैं। यही कारण है कि विपरीत परिस्थितियों का दृढ़तापूर्वक सामना नही कर पाते हैं। समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक के रूप में छात्राओं को स्काउट गाइड संगठन एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। प्रशिक्षिका श्रद्धा सुमन ने प्राथमिक उपचार, गांठ बढ़ना, विषम परिस्थितियों में जीवन रक्षा के लिए भोजन पकाना आदि का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर वार्डन निशा सिंह, मांडवी मिश्रा, निधि पाण्डेय, पंकज, सुनील आदि मौजूद रहे।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment