मंदिर मार्ग क्षतिग्रस्त बनाये जाने की मांग

*मंदिर मार्ग क्षतिग्रस्त बनाये जाने की मांग*
जोगिया-प्रसिद्ध मंदिर जोगमाया जाने वाली सड़क अस्पताल से मंदिर  तक बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई है,जिसकी लंबाई 300 मीटर होगी। मंदिर मार्ग उखड़ जाने से श्रद्धालुओं को बेहद कठिनाई उठानी पड़ती है, वही गौतम बुध विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश द्विवेदी ने बताया कि कई बार इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया परंतु किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, मंदिर जाने वाले मार्ग पर ही विद्यालय पड़ जाता है यहां आने जाने वाले बच्चों को भी तथा मंदिर एवं अस्पताल जाने वाले नागरिकों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ती है ।साथ ही साथ जोगिया चौराहे से नहर मार्ग होते हुए जोगिया गांव तक लगभग 1 किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है ,बहुत दिनों से इस सम्पर्क मार्ग का कोई मरम्मत नही किया गया,  स्थानीय नागरिक गुड्डू शुक्ला प्रदीप कर पाठक अरविंद कर पाठक अशोक ओझा आदि कई लोगों द्वारा विभाग से  मांग की गई है कि उपरोक्त सड़क का मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाए । ताकि आने जाने वाले लोगों को इन कठिनाइयों से निजात मिल सके तथा मंदिर मार्ग के निर्माण का कार्य भी शीघ्र कराया जाए ताकि श्रद्धालुओं एवं विद्यार्थियों को भी राहत मिल सके।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment