सभी शिक्षक बहुस्तरीय टीएलएम रोचक गतिविधियों का प्रयोग करे:-बीईओ

*सभी शिक्षक बहुस्तरीय टीएलएम रोचक गतिविधियों का प्रयोग करे:-बीईओ*
सिद्धार्थनगर।ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ में शिक्षको का चार दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हुआ जिसमे भाषा एवं गणित में बच्चों को निपुण करने के लिए शिक्षक बहुस्तरीय टीएलएम एवं रोचक गतिविधियों का अधिकतम प्रयोग कर बाल केंद्रित शिक्षण करें।


             उक्त बाते खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल ने एफ एल एन प्रशिक्षण के पांचवे एवं अंतिम चक्र के समापन पर कहे। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल ने कहा कि सभी शिक्षक को बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति एवं फुल स्कूल यूनिफॉर्म धारण करना सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों से नियमित संपर्क एवं बैठकें करने का निर्देश दिया विद्यालय में मीनू के अनुसार बच्चो को दोपहर का भोजन दिया जाय सभी लोग विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई देख ले कही से भी कोई गड़बड़ी नहीं मिलनी चाहिए।इस प्रशिक्षण में नयी पाठ्य पुस्तकों तथा शिक्षक संदर्शिकाओं के बेहतर प्रयोग पर विस्तृत चर्चा की गयी।इस अवसर पर एआरपी सुरेन्द्र भारती, मनोज पांडेय,सुभाष पांडेय, विक्रांत त्रिपाठी एवं विनयकांत मिश्र सहित जितेन्द्र मिश्रा,आलोक आनंद,विजय बहादुर यादव, साधना श्रीवास्तवा, आकांक्षा सिंह,आभा श्रीवास्तवा तथा प्रीति आदि शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment