डी पी एक्ट में दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया

डी पी एक्ट में दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

बानगंगा।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर प्राची सिंह के आदेश के क्रम में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत राय  के कुशल पर्यवेक्षण में कठेला समय माता थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार को अभीयुक्त  चंदन यादव पुत्र कृष्ण मोहन यादव, अभियुक्ता इनरमती पत्नी कृष्ण मोहन यादव साकिन खैरा थाना कठेला जनपद सिद्धार्थनगर को धारा 80(2)85 बीएनएस व 3/4डी पी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। इस दौरान उपनिरीक्षक नंदलाल सरोज, कांस्टेबल हरिकेश पासवान, कांस्टेबल राजेश यादव, महिला कांस्टेबल करिश्मा आदि मौजूद रही ।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment