पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर सैय्यद शफीकूरहमान की रिपोर्ट संत कबीर नगर। संत कबीर नगर। नई रेल लाइन की दिशा में बढ़े कदम, प्रभावित किसानों को मिला मुआवजा; जल्द ही शुरू होगा काम
मुआवजा वितरण के बाद किसानों की भूमि अधिग्रहित कर रेलवे को जाएगी सौंपी
पटरी बिछाने के लिए धरातल से कुछ ऊंचाई तक मिट्टी पाटने का काम करेगा रेलवे
खलीलाबाद-बहराइच नई रेललाइन परियोजना के लिए प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण का कार्य शुरू हो गया है। खलीलाबाद तहसील के किसानों को उनकी भूमि अधिग्रहित करने के लिए करीब 40 करोड़ रुपये मुआवजा वितरित कर दिए गए हैं। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए वर्ष 2023 में रेलवे से इस जिले को चार अरब 10 करोड़ रुपये मिले हैं
खलीलाबाद-बहराइच नई रेललाइन के लिए प्रभावित किसानों में मुआवजा वितरण का कार्य शुरू हो गया है। खलीलाबाद तहसील के किसानों को उनकी भूमि अधिग्रहित करने के लिए करीब 40 करोड़ रुपये मुआवजा वितरित कर दिए गए हैं। शेष अन्य गांवों के किसानों के लिए कागजी कार्यवाही तेजी से चल रही है। इस नई रेल लाइन के लिए खलीलाबाद व मेंहदावल दो तहसीलों के 56 गांवों के चिह्नित किसानों की भूमि अधिग्रहित की जानी है उम्मीद है कि नए वर्ष में रेल पटरी बिछाने का काम शुरू हो जाएगा
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
- पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु 31 दिसंबर को होगी जिला सैनिक बंधु की बैठक
- महराजगंज:मुड़ली ग्राम पंचायत प्रधान रामबेलास ने ठंडक शुरू होते ही गरीबों में वितरण किया कंबल:गांव के गरीब बुर्जुगों के खिले चेहर
- बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared
- अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन