**नवाचारी पहल में शिक्षकों को दिया गया प्रशस्ति पत्र*
**सिद्धार्थनगर*।निपुण जनपद-सिद्धार्थनगर* की संकल्पना को साकार करने की दिशा में जिलाधिकारी के प्रेरक नवाचारी पहल; बेस्ट प्रैक्टिसेज वाले विद्यालयों के साप्ताहिक सम्मान कार्यक्रम के क्रम में आज उस्का बाजार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उटिया, इटवा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय पचपेड़वा* और *बाँसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तलपुरवा* के शिक्षण स्टाफ को जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
इन विद्यालयों में शैक्षणिक नवाचारों,डी.ओ. लेटर एवं दोनों एसओपी की गतिविधियों का बेहतर व सुव्यवस्थित क्रियान्वयन कर विद्यालय को निपुण बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर