डॉक्टर शक्ति जायसवाल राजनीति शास्त्र स्नातक स्तर पाठ्यक्रम समिति के अध्यक्ष बनेhttps://youtu.be/FpcLopxeil4?feature=shared

*डॉक्टर शक्ति जायसवाल राजनीति शास्त्र स्नातक स्तर पाठ्यक्रम समिति के अध्यक्ष बने*
*सिद्धार्थनगर*।सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की कुलपति डॉ कविता शाह ने बुद्ध विद्यापीठ पीजी कालेज नौगढ़ के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉक्टर शक्ति जायसवाल को राजनीति शास्त्र स्नातक स्तर के पाठ्यपुस्तक समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है।उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।
         समिति के अन्य सदस्यों में डॉ सरिता सिंह,डॉ अविनाश प्रताप सिंह,डॉ पीयूष कुमार जायसवाल, डॉ अखिलेश यादव,तथा वाह्य विषय विशेसज्ञ के रूप में गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो0 गोपाल प्रसाद व प्रो0राजेश सिंह व लखनऊ बिश्वविद्यालय के प्रो0राघवेन्द्र प्रताप सिंह को मनोनीत किया गया हैं।
     
जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment