गरीबों हक पर डाका डाल रहा ग्राम पंचायत ढकवा-प्रधान पद व विकास के नाम पर बड़ा खेल-नियमानुसार जांच होगा तो खुलेगा पोल

*गरीबों हक पर डाका डाल रहा ग्राम पंचायत ढकवा*

ग्राम प्रधान जैसराम ने बताया प्रधानी के बारे में हम कुछ नहीं जानते हमारा गांव से लेकर ब्लॉक तक का सभी कार्य राजेश देखते हैं जो प्रधान प्रतिनिधि है सूत्र के अनुसार पता चला कि बाग बगीचे में अपने पालतू बकरियों को चराने का कार्य करते हैं तथा गांव विकास का सभी कार्य राजेश देखते हैं इस पंचायती सत्र के शुरू होने से लेकर आज तक कुदरहा ब्लॉक में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा है जिसके क्रम में यह कौतूहल पूर्ण तथ्य सूत्र के अनुसार निकाल कर सामने आया है पता चला कि उक्त ग्राम पंचायत ढोकवा में एक कार्य पर 7 मास्टर रोल के सापेक्ष 68 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का तथ्य प्रकाश में आया है जबकि स्थलीय निरीक्षण करने पर पता चला कि प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार द्वारा ट्रैक्टर नामक यंत्र से जुताई कराकर नया स्लोगन दिया गया।

ट्रैक्टर से जुताई कराकर कार्य करो नरेगा मजदूरों को दूर करो यह स्लोगन बड़ा दिलचस्प है इसके पूर्व में भी ऐसे आरोप ग्राम पंचायत पर लगते रहे हैं इतना ही नहीं ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थल पर लगी हुई कुर्सियों पर ग्राम प्रधान का कहीं नामोनिशान नहीं है प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार पूरी तरह कुर्सियों पर अंकित है या यूं कहा जाए धरातल पर प्रधान वास्तव में ट्रैक्टर से कार्य कर कर उक्त ग्राम पंचायत में फर्जी भुगतान लेने की तैयारी जोरों पर है विषय यह है कि विकास खण्ड के आला अधिकारी रूचि लेते हैं या फर्जी भुगतान कर भारत सरकार के डबल इंजन की सरकार को फेल करते हैं यह आने वाली कार्रवाई से पता चलेगा।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती

Leave a Comment