*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मनाया जायेगा – एआरटीओ पंकज सिंह*
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
- पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु 31 दिसंबर को होगी जिला सैनिक बंधु की बैठक
- महराजगंज:मुड़ली ग्राम पंचायत प्रधान रामबेलास ने ठंडक शुरू होते ही गरीबों में वितरण किया कंबल:गांव के गरीब बुर्जुगों के खिले चेहर
- बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared
- अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
बस्ती – मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या 2577/तीस-3/2024 दिनॉक 26.09.2024 के द्वारा समस्त स्टेक होल्डर विभागों के सहयोग से दिनांक 02.10.2024 से 16.10.2024 सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के सप्तम दिवस आज दिनांक 08.10.2024 को बड़ेबन चौराहे पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बस्ती एवं प्रतर्वन दल द्वारा दो पहिया वाहन की हेल्मेट (चालक के पीछे बैठी सवारी सहित), वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध तथा अनधिकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए लोगों को जागरूक किया गया तथा उक्त अभियोग में लगभग 02 दर्जन वाहनों का चालान किया गया।
पटेल चौक/मड़वा नगर टोल प्लाजा से गुजरने वाली वाहनों को रोककर लेन ड्राइविंग के बारे में चालकों को जागरूक किया गया एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाईट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री फरीदउद्दीन सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), श्री रविकान्त शुक्ल सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), श्री पंकज सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) बस्ती एवं प्रतर्वन स्टाफ उपस्थित रहें।
जिला संवाददाता- कृपा शंकर बस्ती।