*मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक*
सिद्धार्थनगर।मिशन शक्ति के तहत ग्राम कठेला गर्वी टोला बिशुन पुर में कठेला समय माता पुलिस ने महिलाओं एंव बालिकाओं को जागरूक किया।
उक्त जानकारी थानाध्यक्ष कठेला समय माता ने दी है।इन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के निर्देश पर थाना क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, एंटी रोमियो व महिलाओं व बालिकाओं के सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शारदीय नवरात्र के अवसर पर उप निरीक्षक सुमेर यादव, कांस्टेबल संदीप पासवान, महिला आरक्षी निधि सिंह,करिश्मा ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठेला गर्वी टोला विशुनपुर में महिलाओं,बालिकाओं को जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया । बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी देने के अलावा महिला संबंधित अपराध पर अंकुश लगाने हेतु जारी हेल्पलाइन 1090 वु मेन पॉवर लाइन, 181महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड केयर लाइन, 108 एंबुलेंस हेल्प लाइन, 101अग्निशमन हेल्प लाइन ,14567 एल्डर हेल्प लाइन,1930 साइबर क्राइम हेल्प लाइन आदि की जानकारी देकर जागरूक किया गया हैं।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin