*हरिशंकर ने जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के डीएम को सौंपा प्रार्थना पत्र*
सिद्धार्थ नगर।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता/सूचना का अधिकारी विभाग(आरटीआई) के जिला चेयर मैन हरि शंकर चौरसिया ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर नगर पालिका के विभिन्न वार्डो मे जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा लिखा है कि र पिछले एक दशक से नगरपालिका सहित एनएचआई के जिम्मेदारो को लगातार कहने व पत्रचार करने के बाद भी जलनिकासी की स्थाई समाधान न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
नगर के मुख्य नाले के ऊपर अतिक्रमणकारियों ने स्थाई कब्ज़ा कर रखा है, जिसको हटवाकर नाले को पूरी तरह से कब्जामुक्त करने की मांग सहित बांसी के मुक्तिधाम (शमशान घाट) मार्ग को सही करवाने का आग्रह किया। साथ ही साथ नगर के तमाम वार्डो के खराब मार्गो को सही करवाने का भी मांग किया है।हरिशंकर चौरसिया ने जिलाधिकारी को भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर उनका स्वागत किया है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।