जिलाधिकारी ने किया कम्पोजिट विद्यालय भलुहा का औचक निरीक्षण

*जिलाधिकारी ने किया कम्पोजिट विद्यालय भलुहा का औचक निरीक्षण*
खेसरहा। जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर ने खेसरहा विकास क्षेत्र के पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय भलुहा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 250 बच्चों के सापेक्ष 160 बच्चे उपस्थित रहे।


     सोमवार को अचानक विद्यालय पहुंचे जिलाधिकारी डा.राजा गणपति आर ने पीटीएम रजिस्टर, निपुण तालिका, शिक्षक डायरी, साप्ताहिक आकलन ट्रैकर, मिड्डे मील रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण में निपुण तालिका, शिक्षक डायरी, साप्ताहिक आकलन ट्रैकर, मिड्डे मील आदि रजिस्टर अपडेट न मिलने पर  नाराजगी व्यक्त करते हुये  शिक्षक शत्रुहन कुमार गुप्ता एवं अवधेश मिश्रा का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का भी निर्देश दिया।निरीक्षण में मिड डे मील मीनू के अनुसार बना था । गुणवत्ता में भी कोई कमी नहीं मिली। डीएम ने मिड डे मील को स्वयं चखा भी। 

विद्यालय में कम्पोजिट ग्राण्ट, टीएलएम आदि की पेंटिंग नहीं पाया गया, आरओ भी नहीं लगा था। विद्यालय में बच्चे जूता मोजा पहने नहीं थे परन्तु पठन- पाठन का स्तर ठीक मिला। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि विद्यालय में बच्चों की ड्रेस, जूता मोजा में शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। विद्यालय का शौचालय गंदा था तथा साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिला। डीएम ने अभिभावको की नियमित बैठक कराने व जूता- मोजा आदि खरीदने के लिए बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करने की बात कही। विद्यालय पर सभी शिक्षकगंण उपस्थित मिले।

जिलाधिकारी ने विद्यालय में ठीक ढंग से कार्य सम्पादित न होने, गंदगी पाये जाने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी खेसरहा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।  किचन के निरीक्षण में खाद्यान्न रख- रखाव तथा गेंहू की गुणवत्ता बहुत खराब पाई गई। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि कोटेदार द्वारा यही गेंहू दिया गया है। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक का भी स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने विद्यालय में बन रहे अतिरिक्त कक्षा कक्ष को देखा गया। भवन का छत ऊंचा-नीचा तथा मानक के अनुरूप न होने पर अधिअभि लोनिवि को टेक्निकल जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared