शोहरतगढ़ थाना सभागार में शांति कमेटी की हुई बैठक

*शोहरतगढ़ थाना सभागार में शांति कमेटी की हुई बैठक*

सिद्धार्थनगर।आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़़ व ग्रामीण क्षेत्र में नवरात्र एवं विजय दशमी पर्व को लेकर रविवार शाम को थाना शोहरतगढ़ सभागार में शांति कमेटी की बैठक हुई। थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों से पर्व को लेकर क्षेत्र में बनने वाले दुर्गा पूजा के पंडालों व उसकी सुरक्षा व्यवस्था ,मूर्तियों के विसर्जन, डीजे का बजाया जाना, लाइट एवं फायर सम्बन्धित आदेश आदि विषयों पर चर्चा किया।

थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोग मिलजुकर त्यौहार को मनाएं। दुर्गा मूर्तियो के विसर्जन के दिन लोगों को डीजे बजाने पर जो भी नियमावली है, उसका पूरी तरह ध्यान रखना पड़ेगा। नियम का पालन न करने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।किसी भी प्रकार से त्योहार में शान्ति व्यवस्था को बिगाड़ने वालो को बख्शा नही जायेगा।

इस दौरान थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी,
चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, जामा मस्जिद सदर अल्ताफ़ हुसैन, खुनुवा चौकी प्रभारी जगत नारायण यादव, एसआई श्याम मोहन त्रिपाठी, एसआई सत्येन्द्र कुमार, एसआई अशोक कुमार, एसआई राम शंकर पाण्डेय, हेड कांस्टेबल सन्तोष यादव, कांउ दीपक गौड़, कांस्टेबल प्रभाकर यादव, सतीश मित्तल, किस्मत अली, मोनू कुमार, मनोज चौधरी, शिवरतन कन्नौजिया, दिनेश कुमार, मनोज, राजकुमार मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared