*नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर महक ने बढ़ाया मान*
विक्रमजोत। स्थानीय विकास क्षेत्र के छतौना गांव निवासी महक सिंह पुत्री राजेश सिंह ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में प्रवेश लिया है। उसकी उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार महक को नीट परीक्षा में 24005 रैंक प्राप्त हुआ व ट्रेनिंग के लिए मेडिकल कॉलेज ललितपुर में दाखिला मिला है। पिता राजेश सिंह पेशे से परिषदीय स्कूल के अध्यापक है। जिन्होंने बताया की बेटी शुरू से ही पढ़ने में होनहार थी।
महक ने हाईस्कूल एवं इंटर की पढ़ाई सेंट बेसिल स्कूल बस्ती से किया। महक के एमबीबीएस में चयन होने पर शेर बहादुर सिंह, विनोद सिंह, रविंद्र सिंह, राजेश सिंह सूर्यवंशी, मुकेश सिंह, उर्मिला देवी, मनोज सिंह सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया है। महक सिंह ने इसका श्रेय अपने माता- पिता तथा गुररूजनों को दिया है।
जिला संवाददाता- कृपा शंकर बस्ती।