हाईवे पर खड़ी कन्टेनर से पन्द्रह लाख का सामान चोरी

हाईवे पर खड़ी कन्टेनर से पन्द्रह लाख का सामान चोरी
छावनी।स्थानीय थानान्तर्गत खेसुवा गांव के पास फोरलेन पर खड़े कन्टेनर से शुक्रवार की भोर में पन्द्रह लाख रुपए कीमत का सौंदर्य प्रसाधन सामग्री चोरी हो गया।कन्टेनर का टायर पंचर हो जाने के कारण ट्रक चालक केबिन में सो गया था।
प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे ने बताया कि चालक विवेक पुत्र राज कुमार निवासी सिसाना थाना खरखौंदा,जिला सोनीपत हरियाणा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपराध संख्या237/2024 धारा305(बी)बी एन एस के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच-पड़ताल किया जा रहा है।बताया कि हरियाणा के सोनीपत से छानबे पेलेट्स सामान लादकर चालक रक्सौल जा रहा था।शुक्रवार की रात एक बजे के करीब खेसुवा के पास पहुंचने पर ट्रक पंक्चर हो गया। टायर नहीं खुल पाने से चालक केबिन में जाकर सो गया।सुबह चार बजे के करीब गाड़ी के पीछे से आहट मिलने पर डीजल चोरी की आशंका में चालक की नींद खुल गई। तभी पीछे से एक अन्य अज्ञात वाहन निकला जिस पर पीछे से तिरपाल लगा हुआ था।उसी वाहन चालक पर चोरी की आशंका में कन्टेनर चालक ने छावनी थाना पर तहरीर दिया।चालक ने मोबाइल पर बताया की कन्टेनर में लक्मे का छानबे पैलेट्स माल लादकर चला था।करीब बीस से पच्चीस पैलेट्स चोरी हो गया जिसकी अनुमानित कीमत करीब बारह से पन्द्रह लाख रुपए है।छावनी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती


छावनी।स्थानीय थानान्तर्गत खेसुवा गांव के पास फोरलेन पर खड़े कन्टेनर से शुक्रवार की भोर में पन्द्रह लाख रुपए कीमत का सौंदर्य प्रसाधन सामग्री चोरी हो गया।कन्टेनर का टायर पंचर हो जाने के कारण ट्रक चालक केबिन में सो गया था।
        प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे ने बताया कि चालक विवेक पुत्र राज कुमार निवासी सिसाना थाना खरखौंदा,जिला सोनीपत हरियाणा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपराध संख्या237/2024 धारा305(बी)बी एन एस के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच-पड़ताल किया जा रहा है।बताया कि हरियाणा के सोनीपत से छानबे पेलेट्स सामान लादकर चालक रक्सौल जा रहा था।शुक्रवार की रात एक बजे के करीब खेसुवा के पास पहुंचने पर ट्रक पंक्चर हो गया। टायर नहीं खुल पाने से चालक केबिन में जाकर सो गया।सुबह चार बजे के करीब गाड़ी के पीछे से आहट मिलने पर डीजल चोरी की आशंका में चालक की नींद खुल गई। तभी पीछे से एक अन्य अज्ञात वाहन निकला जिस पर पीछे से तिरपाल लगा हुआ था।उसी वाहन चालक पर चोरी की आशंका में कन्टेनर चालक ने छावनी थाना पर तहरीर दिया।चालक ने मोबाइल पर बताया की कन्टेनर में लक्मे का छानबे पैलेट्स माल लादकर चला था।करीब बीस से पच्चीस पैलेट्स चोरी हो गया जिसकी अनुमानित कीमत करीब बारह से पन्द्रह लाख रुपए है।छावनी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
 
जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती

Leave a Comment