बरसात से नगर के तमाम स्थानों पर नो एंट्री जैसा दृश्य
बांसी। बृहस्पतिवार रात से हो रही बरसात के चलते नगर के तमाम सार्वजनिक स्थानों पर नो एंट्री जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है । सरकारी कार्यालयो के बाहर जल जमाव लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ है
बृहस्पति /शुक्रवार की रात हुई बरसात के कारण नगर के तमाम हिस्से जलमग्न हो गए। प्रमुख मार्ग, तहसील परिसर , कचहरी सहित कई जगहों पर भारी जल जमाव देखा गया । जल जमाव के कारण लोगों का नो एंट्री बना हुआ था । बरसात के कारण तापमान में भी काफी गिरावट देखा गया। तहसील परिसर के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर ही जल जमाव के कारण लोग जूता पहन कर भवन में नहीं जा सके।
खतौनी लेने वालों को मजबूरन पानी में घुसकर जाना पड़ा। कोतवाली रोड सहित कई प्रमुख सड़के भी जलमग्न रही। प्रताप नगर जल जमाव, कीचड़ और गंदी गलियों के लिए अपना पहचान बना लिया है ।फिलहाल बरसात जहां किसानो के लिए बहुत ही आवश्यक था, वहीं शहर वासियों के लिए मुसीबत भी साबित हो रहा है।
- मुस्लिम युवक बना जोगी:पंहुचा हिन्दू परिवार के घर,अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया-धोखा देकर रह रहा था घर-जांच में खुला पोल
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
- पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु 31 दिसंबर को होगी जिला सैनिक बंधु की बैठक
- महराजगंज:मुड़ली ग्राम पंचायत प्रधान रामबेलास ने ठंडक शुरू होते ही गरीबों में वितरण किया कंबल:गांव के गरीब बुर्जुगों के खिले चेहर
- बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।