*विद्यालय प्रबन्ध एवं विद्यालय सलाहकार समिति के साथ जिलाधिकारी ने किया बैठक*
*बैठक में सुरक्षा व मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का दिया निर्देश*
सिद्धार्थनगर।
विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु विद्यालय के चाहर दीवारी की ऊंचाई के साथ पुनः निर्माण कार्य कराये जाने हेतु एई. डीआरडीए को निर्देश दिया कि निरीक्षण कर व्यय आगणन तैयार कर उपलब्ध कराये। विद्यालय में विद्युत व्यवस्था हेतु हाई मास्ट लाईट लगवाने की संस्तुति प्रदान की गयी। छात्रों की सुरक्षा हेतु होमगार्ड की ड्यूटी लगवाने हेतु होमगार्ड कमान्डेन्ट को पत्र लिखने का निर्देश दिया। बालक बालिकाओं के छात्रावासों के लिए सोलर वाटर हीटर की व्यवस्था कराने की संस्तुति प्रदान की गयी। विद्यालय में इटवा लिंक रोड की सड़क मरम्मत एवं चौड़ीकरण का कार्य कराने हेतु लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य विन्दुओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं को निर्देश दिया कि अनुशासित रहकर पठन पाठन का कार्य करे। नवोदय परीक्षा के प्रवेश पंजीकरण की तिथि जिलाधिकारी के सहयोग से 07 अक्टूबर 2024 तक बढ़ गया है,जिसके लिए प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय बांसी द्वारा जिलाधिकारी महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि रिंकू पाल, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीके चौधरी, प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय बांसी आशुतोष मिश्रा, उपप्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार सिंह, आर के सिंह, संदीप मलिक, राखी मिश्रा व अन्य संबधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।