इलेक्ट्रानिक की दुकान में चोरी:https://youtu.be/DaQlimFdnZs?feature=sharedhttps://youtu.be/DaQlimFdnZs?feature=shared

इलेक्ट्रानिक की दुकान में चोरी
गोल्हौरा।थानाक्षेत्र के खड़सरी चौराहा स्थित एक इलेक्ट्रानिक की दुकान में चोरी की घटना प्रकाश में आया है। दुकानदार ने मुकामी थाने की पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के बिरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग किया है।


समय माता कठेला थानाक्षेत्र के ग्राम खड़सरी निवासी इजहार अहमद गोल्हौरा थानाक्षेत्र के खड़सरी चौराहे पर इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाते हैं। सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे दुकान बन्द कर वह घर चले गए। रात्रि लगभग 10 बजे उक्त दुकान में छत के रास्ते अज्ञात चोर घुस गए। और चोरी सामान का गठ्ठर छत से नीचे फेंककर भागने ही वाले थे कि आवाज सुनकर लोग दौड़ा लिए।

गठ्ठर मौके पर छोड़ चोर फरार हो गए। दुकानदार के अनुसार कुछ ही सामान चोर लेकर भाग सके। लोगो से मिली सूचना पर उन्होंने मौके से फोन कर पुलिस को सूचना दिया था। और मंगलवार को थाने पर पहुंचकर तहरीर भी दे दिया है।थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। जांचोपरांत कार्यवाही किया जाएगा।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]