विगत दिनों गणेश प्रतिमा में माहौल खराब करने वालों पर मुकदमा दर्ज:https://youtu.be/1J0rQAADqhI?feature=shared

*विगत दिनों गणेश प्रतिमा में माहौल खराब करने वालों पर मुकदमा दर्ज*


बानगंगा। आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ में विगत दिनों वार्ड नं 11 रघुनाथ नगर में गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाने पर दूसरे समुदाय के लोगो ने रास्ता रोक पत्थर फेंक दिया था जिससे नगर में दोनों समुदाय में नोंक-झोंक हो गयी और माहौल गर्म हो गया था बाद में शोहरतगढ़ पुलिस ने मामले को शांत करा प्रतिमाओं का विसर्जन करावाया था।एक पक्ष से कुछ लोगों ने थाना शोहरतगढ़ पर पांच व अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी।नवागत थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि मैं अभी नया आया हूं।नगर पंचायत शोहरतगढ़ रघुनाथ नगर निवासी राधिका पत्नी ओमप्रकाश की तहरीर पर पांच नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ धारा 180(2),126(2),125,352बीएनएस धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।इस पर कारवाई की जा रही है।हाईकोर्ट ने निर्देशानुसार सात साल से कम सजा वाले धारा में गिरफ्तारी नहीं की जाती है।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment