आशीष कुमार चौरसिया की रिपोर्ट तहसील संवाददाता नौतनवा
*ईद ए मिलादुन्नबी पर निकला जूलूस*
जनपद महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अंतर्गत आज मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद ए मिलादुन्नबी पर झांकी एवं डीजे के साथ जूलूस निकाला गया।ईद ए मिलादुन्नबी जिसे बारावफात के नाम से भी जाना जाता है ऐसा माना जाता है कि मुस्लिम समाज के पैंगबर मोहम्मद साहब का आज के पैदाइश बनाया जाता है इसलिए मुस्लिम समाज द्वारा इसे त्योहार के रुप में मनाते हैं।जूलूस मे सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम बच्चे बच्चियों के साथ युवावर्ग भी शामिल रहा ।शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुंरदरपुर थाने के थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राय साथ पुलिस बल मौजूद रहे।