पौध रोपड़ कर किया पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक

*पौधरोपड़ कर किया पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक*
छावनी।विक्रमजोत विकास क्षेत्र के मझौवा दूबे गांव में स्थित डा वी के दूबे इंटरनेशनल स्‍कूल पर रविवार को बच्‍चों नें पौधरोपड़ कर पर्यावरण सुरक्षा की शपथ लिया।कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि चौकी प्रभारी  विक्रमजोत रितेश सिंह रहे ।
          विद्यालय पर पहुंच कर चौकी प्रभारी ने पौधरोपड़ किया और बच्‍चों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया ।कहा कि आज लगाए गए पौधे आनेवाले समय मे हमारे लिए वरदान साबित होंगे। पृथ्वी पर मौजूद सभी जीव आज ग्लोबल वार्मिंग के कारण दिक्कतें झेल रहे हैं। ऐसे में पर्यावरण के प्रति हम सबकी जिम्मेदारी है कि हरे भरे पौध लगाकर इसे सुरक्षित रखें। विद्यालय की प्रधानाचार्या शिल्पा पाण्डेय ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने जीवन को सम्हालने का काम करते हैं ठीक उसी प्रकार इन छोटे छोटे पौधों को सम्हाल कर संरक्षित करें जिससे एक दिन जहां इनसे हमें फल मिले वहीं धूप में छाया और गर्मी में शीतलता मिलती रहे और यह आक्सीजन के स्रोत बने रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक बी के दूबे,  डायरेक्टर श्रीकांत दूबे, प्रधानाचार्य अयोध्या प्रसाद दूबे इंटर कॉलेज संजय पाठक के अलावा विद्यालय के रामेंद्र  प्रताप सिंह, रमेश सिंह, रवि पांडेय सहित शिक्षक गण व कर्मचारी मौजूद रहे।
 
व्यूरो रिपोर्ट- श्रेष्ठ उपाध्याय बस्ती।

Leave a Comment