मुमताज अहमद सहित तीन अज्ञात लोगो के विरुद्ध मोहाना थाना में केस दर्ज

*मुमताज अहमद सहित तीन अज्ञात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*
सिद्धार्थ नगर।
कपिलवस्तु कोतवाली थाना क्षेत्र के महदेईया के रहने वाले जुबेर अहमद की तहरीर पर मुमताज अहमद सहित तीन अज्ञात लोगो के विरुद्ध मोहाना थाना पर ऑफिस में घुसकर मारपीट करने व पैसा मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।


मोहाना थाना को दिए गए तहरीर में जुबेर ने आरोप लगाया है कि मुमताज अहमद 30 जून 2024 को अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ यह कहने लगे कि अगर तुम्हे काम करना है तो हर महीने मुझे पैसा दिया करो,कारण पूछने पर मुझे बुरी तरह से मारने पीटने लगे।शोर मचाने पर आस पास के लोग जब आए तो मौके से भाग गए,इसके बाद 12 सितंबर को पुनः धमकी देने लगे।मोहाना थाना की पुलिस ने जुबेर के तहरीर के आधार पर मुमताज अहमद सहित तीन अज्ञात लोगो के विरुद्ध धारा 384,323,506 व 452 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment