मालीजोत में फ्लॉप हो रहा जल जीवन मिशन योजना

*मालीजोत में फ्लॉप हो रहा जल जीवन मिशन योजना*

चेतिया। हर घर जल, जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यों में शिथिलता से ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है।
    विकास खंड बांसी के ग्राम पंचायत सुकरौली के राजस्व गांव मालीजोत में योजना के तहत बोरिंग का कार्य बीते फरवरी मार्च महीने में ही शुरू हो गया था लेकिन अभी तक शुद्ध पानी नही निकला । काफी प्रयास किया गया पर साफ पानी नहीं हुआ उसके बाद से काम बंद हो गया और योजना का बोर्ड लग गया है। कार्य दायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम है और फर्म का नाम जैक्शन बिश्वराज है। इतना ही नहीं गांवों में पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया है लेकिन कोई गांव ऐसा नहीं है कि पाइप पूरे गांव में बिछा दिया गया हो और खोदा गया गड्ढा बराबर हो गया हो। जिससे आने जाने वाले ग्रामीण रोज उस गड्ढे में गिर कर चोटहिल हो रहे हैं लेकिन विभाग का कोई भी जिम्मेदार देखने वाला नहीं है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि सरकारी योजनाओं पर सिर्फ लूट खसोट मचा हुआ है। उक्त संबंध में जब जल निगम के जेई कमलेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा।
जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment